Header Ads Area

2023 में NTPC में जॉब कैसे पाएं (योग्यता सैलरी अप्लाई)

हेलो दोस्तों आपने कभी सोचा है कि भारत की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी Ntpc Me Job Kaise Paye? अगर हां, तो आप सही जगह पर हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको NTPC में जॉब पाने के लिए सब कुछ बताएंगे। NTPC में जॉब पाना कोई मुश्किल काम नहीं है, बस आपको NTPC में जॉब पाने के लिए आपको पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) सिलेक्शन प्रोसेस, सैलरी और  बेनिफिट्स आदि के बारे में पता होना चाहिए। 

इसके साथ-साथ हम आपको NTPC में जॉब के लिए Tips भी देंगे, जो आपको एग्जाम में हेल्प करेगी। तो पूरी जानकारी के लिए इस ब्लॉग पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। 

NTPC Me Job Kaise Paye
NTPC Jobs

Table of Contents (toc)


NTPC Me Job Kaise Paye

 NTPC क्या है ?

NTPC यानि National Thermal Power Corporation भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी है। यह भारत सरकार के अधीन काम करती है और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है। NTPC में कोयला, गैस, नवीकरणीय ऊर्जा और हाइड्रो प्रोजेक्ट्स पर काम किया जाता है। NTPC में जॉब पाना किसी सरकारी नौकरी से कम नहीं है, क्योंकि यहां पर आपको अच्छी सैलरी, सुविधाएं, सुरक्षा और सम्मान मिलता है।

NTPC में कौन-कौन सी पोस्ट होती हैं।

NTPC में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों प्रकार की पोस्ट होती हैं। टेक्निकल पोस्ट में इंजीनियर, टेक्निशियन, सुपरवाइजर, ऑपरेटर, ड्राइवर, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, मैकेनिक, इत्यादि शामिल हैं। नॉन टेक्निकल पोस्ट में क्लर्क, स्टेनो, असिस्टेंट, अकाउंटेंट, ऑडिटर, एचआर, पीआर, लॉ, मेडिकल, सिक्योरिटी, फायरमैन, इत्यादि शामिल हैं।

NTPC में जॉब के लिए योग्यता है।

NTPC में जॉब के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पोस्ट के अनुसार अलग-अलग होता है। आम तौर पर, टेक्निकल पोस्ट के लिए आपको ITI, Diploma, B.Tech, M.Tech, आदि की डिग्री होना जरूरी है। नॉन टेक्निकल पोस्ट के लिए आपको 10th, 12th, Graduation, Post Graduation, आदि की डिग्री होना जरूरी है। साथ ही, आपको आयु सीमा, मेडिकल फिटनेस, आदि टेस्ट को भी पूरा करना होगा।

NTPC में जॉब के लिए आयु सीमा कितनी है। 

NTPC में जॉब के लिए आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष है। यह आयु सीमा अलग-अलग पदों के लिए अलग हो सकती है, इसलिए आपको ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यान से  पढ़ना चाहिए।


NTPC में जॉब के लिए सिलेक्शन प्रोसेस क्या है?

NTPC में जॉब के लिए सिलेक्शन प्रोसेस पोस्ट के अनुसार अलग-अलग होता है। आम तौर पर, सिलेक्शन प्रोसेस में लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल एग्जामिनेशन, आदि होते हैं। 

लिखित परीक्षा में Objective Type Questions पूछे जाते हैं। स्किल टेस्ट में प्रैक्टिकल ज्ञान  का परीक्षण किया जाता है। इंटरव्यू में पर्सनालिटी (Personality), Communication Skills, General Awareness,  का परीक्षण किया जाता है। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शैक्षिक प्रमाण पत्र (Educational Certificates), पहचान प्रमाण (Identity Proof), जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate) आदि की मूल प्रतियां (Original Copies) मांगी जाती हैं। चिकित्सा परीक्षण (Medical Examination) में शारीरिक फिटनेस का परीक्षण (Test) किया जाता है।

NTPC में जॉब के लिए सैलरी कितनी मिलती है ?

NTPC में जॉब के लिए सैलरी पोस्ट के अनुसार अलग-अलग होती है। आम तौर पर, सैलरी 18000 रूपए से 100000 रुपये तक हो सकती है। सैलरी के साथ-साथ अलाउंस,भत्तों, इन्सेन्टिव्स, बोनस, आदि भी मिलते हैं।

NTPC में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें?

NTPC में जॉब के लिए आपको NTPC की ऑफिसियल वेबसाइट  www.ntpc.co.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। NTPC हर साल अलग-अलग पोस्ट के लिए वेकन्सी निकालती है। वेकन्सी की नोटिफिकेशन  NTPC की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही अपलोड की जाती है। नोटिफिकेशन में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, सिलेक्शन प्रोसेस, एप्लीकेशन फीस, एग्जाम पैटर्न, सिलेबस, महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates), एडमिट कार्ड, रिजल्ट, आदि की सारी डिटेल्स मिलती हैं।

यह भी पढ़ें - HCL Company Me Job Kaise Paye

NTPC में जॉब पाने के लिए कुछ टिप्स 

NTPC में जॉब पाने के लिए आपको कुछ टिप्स को फॉलो करना होगा।

  • NTPC की ऑफिसियल वेबसाइट www.ntpc.co.in पर रेगुलर विजिट करें औरलेटेस्ट वैकेंसी, नोटिफिकेशन, सिलेबस आदि को चेक करें।
  • एनटीपीसी के परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, पिछले वर्ष के पेपर, मॉक टेस्ट आदि को अच्छे से समझें और तैयारी करें।
  • NTPC की लिखित परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट, सटीकता (Accuracy),  गति, आदि का ध्यान रखें। 
  • NTPC की स्किल टेस्ट में प्रैक्टिकल ज्ञान (Practical Knowledge), प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल आदि का प्रदर्शन करें।
  • NTPC के इंटरव्यू मेंआत्मविश्वास, ईमानदारी, शिष्टता आदि का प्रदर्शन करें।
  • NTPC की दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) में सभी डाक्यूमेंट्स की मूल प्रतियां (Original Copies), फोटोकॉपी, स्वयं प्रमाणित प्रतियां (Self Attested Copies), आदि को साथ लेकर जाएं।

NTPC में जॉब के क्या-क्या फायदे हैं ?

NTPC में जॉब करने के लिए कई फायदे हैं। कुछ फायदे आप यहाँ पढ़ सकते हैं:

NTPC में जॉब करने से आपको सरकारी नौकरी की तरह सुरक्षित और स्थायी रोजगार मिलता है।
NTPC में जॉब करने से आपको अच्छी सैलरी, अलाउंस,भत्तों, इन्सेन्टिव्स, बोनस, आदि मिलते हैं।
NTPC में जॉब करने से आपको प्रोमोशन, कैरियर ग्रोथ, ट्रेनिंग, स्किल डेवलपमेंट के मौके मिलते हैं।
NTPC में जॉब करने से आपको पेंशन, पीएफ, ग्रेच्युटी, मेडिकल, हाउसिंग, एजुकेशन की सुविधाएं मिलती हैं।
NTPC में जॉब करने से आपको देश की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी में काम करने का सम्मान मिलता है।

यह भी पढ़ें - Delhi Metro me Job Kaise Paye

FAQ - NTPC Me Job Kaise Paye


Q.1 NTPC में जॉब के लिए अप्लाई कहां करें ?

Ans - NTPC में जॉब के लिए NTPC की ऑफिसियल वेबसाइट  www.ntpc.co.in/jobs-ntpc पर जॉब नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

Q.2 NTPC में जॉब के लिए एडमिट कार्ड कहां से डाउनलोड करें?

Ans - NTPC में जॉब के लिए एडमिट कार्ड NTPC की ऑफिसियल वेबसाइट www.ntpc.co.in पर एग्जाम तारीख से पहले अपलोड किया जाता है। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर जन्म की तारीख (Date of Birth) की डिटेल्स देनी होती हैं।

Q.3 NTPC में जॉब के लिए रिजल्ट कहां से चैक करें?

Ans - NTPC में जॉब के लिए रिजल्ट NTPC की ऑफिसियल वेबसाइट www.ntpc.co.in पर एग्जाम के बाद अपलोड किया जाता है। रिजल्ट चैक करने के लिए आपको रोल नंबर, roll number, जन्म की तारीख (Date of Birth), आदि  की Details देनी होती हैं।

Q.4 एनटीपीसी का मालिक कौन है ?

Ans - एनटीपीसी का मालिक भारत सरकार है। एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी विद्युत उत्पादन कंपनी है, जो कोयला, गैस, नवीकरणीय ऊर्जा और हाइड्रो प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। एनटीपीसी को 1975 में विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत स्थापित किया गया था और 2004 में एनटीपीसी को महारत्न  कंपनी का दर्जा प्राप्त हुआ।

Conclusion

इस ब्लॉग पोस्ट में हमने आपको NTPC Me Job Kaise Paye और NTPC में जॉब के लिए कैसे आवेदन करें, Eligibility Criteria क्या है, Selection Process क्या है, NTPC में सैलरी कितनी मिलती है की सारी जानकारी बताई हैं। हमें उम्मीद है कि यह पोस्ट आपको NTPC में जॉब पाने में हेल्प करेगी।

NTPC में जॉब पाना आपका एक सपना हो सकता है, लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत, समर्पण, तैयारी और स्मार्टनेस की जरूरत होती है।। NTPC में competition काफी high होता है, इसलिए आपको एग्जाम में best performance देने के लिए पहले से ही तैयार होना होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Footer Post Ad