Header Ads Area

[2023] में HCL कंपनी में जॉब कैसे पाए (योग्यता सैलरी)

नमस्कार दोस्तों, HCL Technologies Limited (HCL) Hindustan Computers Limited भारत की एक बहुत बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है और इसके तहत लाखों लोग काम कर रहे हैं। इस कंपनी की शुरुआत 1991 में हुई थी और HCL कंपनी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। इसके जरिए हजारों देश-विदेश के आईटी व सॉफ्टवेयर से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया जा रहा है। आइये जानते है HCL Company Me Job Kaise Paye और HCL Company Me Job के लिए अप्लाई कैसे करे पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

HCL Me Job Kaise Paye
HCL Company Jobs

Table of Contents (toc)


HCL Company Me Job Kaise Paye

HCL (Hindustan Computers Limited) कंपनी में जॉब पाने के लिए सबसे पहले आप जिस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं आपके पास उस पद के लिए योग्यता होनी चाहिए तब ही आप एचसीएल कंपनी में जॉब पा सकते हैं। 

HCL एक सॉफ्टवेयर कंपनी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वहां सिर्फ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के क्षेत्र में ही लोगों को रखा जाए। वहां आपको नौकरी के कई क्षेत्र मिलेंगे जिनमें आप नौकरी के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। तो यह क्षेत्र एक या दो नहीं बल्कि कई हैं जिनमें आप नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.hcltech.com/careers पर जाएं।
  • इसके बाद Explore job opportunities लिंक पर क्लिक करे। 
  • इसके बाद आप Designation, Country और Experience डालकर जॉब सर्च कर सकते हैं। 
  • इसके बाद आपके सामने आपके देश की सभी वैकंसी की लिस्ट आ जाएगी।
  • आप जिस भी पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते है View Job क्लिक कर दीजिये। 
  • यहां आपके सामने एक पेज खुलेगा इस पेज में आपको उस जॉब के बारे में बताया जाएगा आपको सबसे नीचे Apply के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होगा इसके बाद आप इसमें लॉगिन कर सकते हैं। 
  • इसके बाद आपको इसमें अपनी सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • इसके बाद आपको आपके दुवारा अप्लाई की गई जॉब की रसीद मिल जाएगी, इसे आपको संभाल कर रखना है। आप इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

HCL कंपनी सिलेक्शन प्रोसेस क्या है। 

फ्रेशर्स के लिए एचसीएल भर्ती एक व्यापक प्रक्रिया है। जिसमें चार राउंड शामिल हैं। याद रखें कि एचसीएल भर्ती में आपकी सफलता के लिए ये सभी प्रक्रियाएं बहुत महत्वपूर्ण हैं। एचसीएल चयन प्रक्रिया के लिए ये प्रक्रियाएं आम तौर पर 2 दिनों के भीतर आयोजित की जाती हैं। लेकिन यह कुछ कॉलेजों के लिए अलग हो सकता है।

  1. HCL Aptitude Test 
  2. Group Discussion
  3. Technical Interview
  4. HR Interview

HCL कंपनी में क्या काम होता है?

HCL कंपनी SaaS सॉफ्टवेयर बनाती है जिसके साथ वह उन्हें मैनेज करने के लिए सेवाएं भी प्रदान करती है। इसके साथ ही HCL कई अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी डिजिटल कंसल्टिंग, कॉग्निटिव ऑटोमेशन के साथ क्लाउड सर्विसेज भी मुहैया कराती है। इस प्रकार  HCL कंपनी कई आईटी सेवाएं प्रदान करती है।

एचसीएल कंपनी जॉब में कितनी सैलरी मिलती है?

HCL कंपनी में सैलरी 15 हजार महीने से लेकर 2 करोड़ प्रति वर्ष तक होती है जो आपके अनुभव, जॉब प्रोफाइल आदि जैसे कई कारकों पर निर्भर करती है।

 HCL कंपनी में नौकरी करने के लिए कौनसी पढ़ाई करें?

दोस्तों आपको बता दें कि इसके लिए लगभग हर तरह की पढ़ाई और डिग्री ली जा सकती है क्योंकि HCL  कंपनी में लगभग हर प्रोफेशनल डिग्री धारक के लिए नौकरी निकाली जाती है।

हम आपको कुछ मुख्य डिग्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको करने के बाद आपको एचसीएल कंपनी में नौकरी जरूर मिलेगी। तो वह डिग्री है:

  • Computer Science Engineering
  • Software Engineering
  • Hardware Engineering
  • Information Technology
  • BCA and MCA
  • B.Com
  • CA
  • CS
  • MBA
  • Architecture
  • Graphics Designing
  • Video Editing
  • Sales Engineering
  • Support Engineering etc.
इनके अलावा भी कई तरह के कोर्स और डिग्री हैं, जिनसे आप  HCL कंपनी में नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। तो आपका पद और वेतन इस बात पर निर्भर करेगा कि आप HCL में नौकरी पाने के लिए किस तरह का कोर्स कर रहे हैं या किस क्षेत्र में डिग्री प्राप्त कर रहे हैं।

HCL का फुल फॉर्म क्या है ?

HCL  का फुल फॉर्म Hindustan Computers Limited (हिंदुस्तान कंप्यूटर्स लिमिटेड) है। 


यह भी पढ़ें। 

निष्कर्ष: 

दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट HCL Company Me Job Kaise Paye  जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। HCL Company Me Job Kaise Paye इस पोस्ट में हमने इससे सम्बंधित सभी जानकारी देने की कोशिश की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Footer Post Ad