Loan Agent कैसे बने | Finance Agent Kaise Bane पूरी जानकारी

जब भी किसी व्यक्ति को Loan लेना होता है तो वह बैंक जाता है और लोन के लिए आवेदन करता है। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो लोन लेने के लिए बैंक जाने से कतराते हैं, क्योंकि उन्हें बैंक के लोन के नियम कायदों की जानकारी नहीं होती है और वह इधर-उधर से पैसे लेकर काम चला लेते हैं और कुछ लोग को किन-किन हालात में लोन लिया जा सकता है, इसकी कोई जानकारी नहीं होती ऐसे में आप लोन एजेंट से संपर्क कर सभी प्रकार के लोन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।और आप इन लोन एजेंटों के माध्यम से भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप इस पोस्ट में जानेंगे कि Loan Agent Kaise Bane | Finance Agent Kaise Bane

Loan Agent Kaise Bane 2023
Loan Agent


Table of Contents (toc)

Loan एजेंट कौन होता है ?

लोन एजेंट बैंक का वह व्यक्ति होता है जो लोगों को लोन की सेवाओं के बारे में जागरूक करता है, उन्हें बैंक से लोन दिलाता है और समय-समय पर लोन वसूल करता है। जो लोगो को ठीक से जाँच करके लोन दिलाता है, उसे लोन एजेंट कहते हैं।


Loan Agent Kaise Bane

आप जिस बैंक में लोन एजेंट बनना चाहते हैं, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां आपको इन विकल्पों में से एक के रूप में Became a Member, or Association with Us Affiliated or Earn with Us विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके आप कुछ बुनियादी दस्तावेज अपलोड करके आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद आपको आपके दस्तावेज़ों के साथ बैंक बुलाया जाएगा और आपका मूल दस्तावेज़ सत्यापन होगा, उसके बाद आप बैंक के लोन एजेंट के रूप में काम कर सकते हैं।


लोन एजेंट बनने के लिए योग्यता। 

लोन एजेंट बनने के लिए भारत के किसी भी विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, इसके लिए आप बैंकिंग और फाइनेंस कोर्स कर सकते हैं। आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और आपके पास पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक खाता होना चाहिए।


लोन एजेंट बनने के क्या फायदे हैं। 

  • एक लोन एजेंट उसके द्वारा निर्धारित घंटों के लिए काम करने के लिए स्वतंत्र होता है।
  • एजेंट जितना अधिक लोन दिलाएगा वह उतना ही अधिक कमाएगा।
  • आपकी कम्युनिकेशन स्किल बेहतर होगी।
  • आप अपना खुद का का नेटवर्क बना सकते हैं जिससे आपका मित्र और नेटवर्क सर्किल बढ़ता है, और नए लोगों से आपका परिचय बढ़ता है।


लोन एजेंट की सैलरी कितनी होती है ?

आपको बतादें कि लोन एजेंट की सैलरी फिक्स नहीं होती, वह लोगों को जितना ज्यादा लोन दिलाएगा , उसकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी और सैलरी भी बैंक के लोन ऑफिसर पर भी निर्भर करती है। 


FAQ - Loan Agent Kaise Bane


Q.1 DSA क्या होता है ?

Ans - हर बैंक अपने ग्राहकों को लोन देता है और उसी लोन के बारे में ग्राहकों को जागरूक करने के लिए लोन एजेंट नियुक्त किया जाता है, लोन एजेंट को डीएसए यानी डायरेक्ट सेलिंग एजेंट भी कहा जाता है। लोन एजेंट को हम डीएसए (डायरेक्ट सेलिंग एजेंट) लोन कंज्यूमर, होम लोन कंज्यूमर, पर्सनल लोन कंज्यूमर के रूप में भी जानते हैं।

Q.2 लोन एजेंट का कमीशन कितना होता है ?

Ans - जब कोई लोन एजेंट किसी व्यक्ति को होम लोन देता है तो उसे बैंक द्वारा कुछ कमीशन दिया जाता है। इसमें सरकारी बैंक 0.25% से 0.40% तक कमीशन देते हैं और प्राइवेट बैंक 0.20% से 0.55% तक कमीशन देते हैं। इसके अलावा एक लोन ऑफिसर की सैलरी उसके बैंक पर निर्भर करती है। लोन एजेंट की कमाई का एक बड़ा हिस्सा कमीशन से होता है, जिससे वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को लोन दिलाने की कोशिश करता है, ताकि उसे ज्यादा कमीशन मिल सके।

Q.3 Loan Agent बनने के लिए अप्लाई कैसे करें ?

Ans - अगर आप एचडीएफसी बैंक या आईसीआईसीआई बैंक जैसे किसी निजी बैंक में लोन एजेंट बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको Member or Earn with Us or Associate with us or Affiliated का विकल्प दिखाई देगा। आप इस पर क्लिक करें, और यहां आपको सभी आवश्यक जानकारी भरनी है। इसके बाद मांगे गए दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन आवेदन करें। इसके बाद आपको बैंक से कॉल आएगी। इस कॉल पर बैंक कर्मचारी द्वारा आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे।

यह भी देखें - LIC में जॉब कैसे पाएं योग्यता सैलरी पूरी जानकारी

Conclusion: 

तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट Loan Agent Kaise Bane जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। Loan Agent Kaise Bane इससे सम्बंधित सभी जानकारी देने की कोशिश की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.