हेलो दोस्तों यदि आप यह जानना चाहते हैं कि ITI ke Baad Polytechnic Kaise करें तो आप यह लेख पढ़ कर पूरी जानकारी ले सकते है।
![]() |
ITI ke baad Polytechnic |
यदि आपको टेक्निकल फील्ड में काम करना अच्छा लगता है तो आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा और आपको अच्छी जॉब आसानी से मिल जाएगी क्युकी आईटीआई के बाद डिप्लोमा करने से आपको कोई भी कंपनी आसानी से जॉब दे सकती है आपको अपनी फील्ड की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
Table of Contents (toc)
आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करें।
पहले आपको पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम में Group K का फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद आपकी ट्रेड थ्योरी व मैथ, साइंस के सिलेबस का एग्जाम होगा और इसके बाद आपका रिजल्ट आएगा।
इसके बाद काउंसिलिंग होगी अगर आपका पहले राउंड की काउंसिलिंग में सिलेक्शन हो जाता है तो यह आपके लिए काफी अच्छा रहेगा अगर आपका सिलेक्शन पहले राउंड की काउंसिलिंग में नहीं होता है तो आगे आने वाले काउंसिलिंग राउंड में भाग लेते रहना होगा और आपको सिलेक्शन किसी न किसी काउंसिलिंग में हो जाएगा और आप आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक में एड्मिशन लें सकते हैं।
आईटीआई करने के बाद पॉलिटेक्निक कितने साल का होता है?
पॉलिटेक्निक में 2 साल से लेकर 3 साल तक के कोर्स होते हैं पर आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक करने पर आपको 1 साल या 6 महीने तक की छूट मिल सकती है यह आपके कोर्स पर निर्भर करता है।
पॉलिटेक्निक के 12 प्रमुख कोर्स
- Diploma in Business Administration
- Diploma in Library and Information Science
- Diploma in Medical Lab
- Diploma in Apparel Design
- Diploma in Fashion Designing
- Diploma in Automobile Engineering
- Diploma in Mechanical Engineering
- Diploma in Biomedical Engineering
- Diploma in Civil Engineering
- Diploma in Instrumentation Technology
- Diploma in Printing Technology
- Diploma in Biotechnology
ITI के बाद Polytechnic करने के फायदे।
FAQ - ITI ke Baad Polytechnic Kaise
Conclusion:
आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी अगर आपको आईटीआई के बाद पॉलिटेक्निक कैसे करे यह समझने में कोई समस्या है तो हमे कमेंट करके जरूर बताए।