हैल्लो दोस्तों आज हम यह जानेंगे CTI क्या है और ITI Ke Baad CTI Kaise Kare अगर आपने भी आईटीआई कोर्स पूरा कर लिया है और शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और आप शिक्षक बनना चाहते हैं, तो वह भी कम समय में, जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। क्योंकि इस कोर्स में हम बात करने जा रहे हैं सीटीआई कोर्स की, जिसे करने के बाद आप आईटीआई कॉलेज में बतौर टीचर काम कर सकते हैं, वह भी सिर्फ एक साल में।
![]() |
CTI कैसे करें |
Table of Contents (toc)
आज कई छात्र ऐसे हैं जो शिक्षक बनने की ख्वाहिश रखते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें उच्च शिक्षा जैसे ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना पड़ता है जिसके बाद वे बीएड कोर्स करते हैं जिसमें उन्हें काफी समय देना पड़ता है।
ऐसे में अगर आपने भी आईटीआई, बीटेक, पॉलिटेक्निक या कोई डिप्लोमा कोर्स किया है तो आपको CTI/CTI ka Full form kya hai/CTI Course details in Hindi पता होना चाहिए तो इस कोर्स के बारे में विस्तार से जान लें।
CTI क्या है ?
सीटीआई का फुल फॉर्म है सेंट्रल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट फॉर इंस्ट्रक्टर होता है इस कोर्स को सीआईटीएस भी कहते हैं, जिसका पूरा नाम क्राफ्ट्स इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग स्कीम (Crafts Instructor Training Scheme) है, यह एक साल का ट्रेनिंग कोर्स है जिसमें कुल चार सत्र शामिल होते हैं।
इस कोर्स को कोई भी छात्र एनसीवीटी से आईटीआई, डिप्लोमा या कोई अन्य तकनीकी कोर्स करने के बाद आईटीआई संस्थान में शिक्षक के रूप में काम कर सकता है।
इस कोर्स में कई तरह के ट्रेड शामिल हैं, जिन्हें छात्र अपने मन के अनुसार चुन सकता है, जिस ट्रेड से छात्रों ने आईटीआई पूरा किया जाता है, जैसे - वायरमैन, मशीनिस्ट, फिटर, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर आदि। तकनीकी ट्रेड।
वही सीटीआई एक ऐसा कोर्स है जिसमें छात्रों को चुने हुए ट्रेड में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल भी कराया जाता है, जिसके बाद छात्र आईटीआई के छात्रों को शिक्षक के रूप में शिक्षा प्रदान कर सकते हैं। और अगर आप इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं तो आप टीचर के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसके बाद आपको अच्छी सैलरी मिलती है। कैंडिडेट के पास National Apprenticeship Certificate होना चाहिए।
CTI Ki Fees Kitni Hai ?
अगर सीटीआई/सीआईटीएस की फीस की बात करें तो यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह के संस्थान में एडमिशन लेने जा रहे हैं, चाहे वह सरकारी संस्थान हो या प्राइवेट, क्योंकि सरकारी संस्थान सरकार द्वारा चलाया जाता है। जिसके कारण इस संस्थान की फीस प्राइवेट से कम है।
CTI में कई तरह की फीस जोड़ी जाती है जैसे।
Admission Fee - Rs.100(Government/Privat)
Registration Fee - Rs.50 (Privat)
Caution Deposit (Refundable) - Rs.250
Tuition Fee-Rs.500-900 (Half yearly) (Private)
Examination Fee-Rs.100 (Government/Private)
अगर सरकारी संस्थान की कुल फीस की बात करें तो यह कुल मिलाकर 500 से 570 के बीच होती है और अगर आप किसी निजी संस्थान से यह कोर्स करते हैं तो आपको यह फीस 1500 से 2000 के बीच देनी होती है।
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / ईडब्ल्यूएस / पीएच जैसे आरक्षित जाति के लिए एक ही निजी कॉलेज, इस कोर्स के लिए फीस में कुछ छूट भी दी जाती है।
अगर आप ITOT जैसे इस तरह के कॉलेज में एडमिशन लेते हैं जो इस कोर्स के लिए राज्य के अंदर आता है तो आपको थोड़ी ज्यादा फीस देनी पड़ सकती है वहीं अगर आप सेंटर के कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपको फीस थोड़ी कम लगेगी।
CTI Session कब से शुरू होता है।
अगर सीटीआई सत्र की शुरुआत की बात करें तो इस कोर्स का सत्र साल में चार बार महीने की पहली तारीख को शुरू होता है, जिसका पहला सत्र अगस्त में शुरू होता है, जिसके बाद नवंबर में सीटीआई का दूसरा सत्र शुरू होता है। और तीसरा, चौथा सीजन फरवरी और मई में शुरू होता है।
सीटीआई कोर्स कब किया जाता है? सीटीआई कोर्स के लिए योग्यता।
जैसा कि हम जानते हैं कि यह कोर्स आईटीआई संस्थान में शिक्षक बनने के लिए किया जाता है, जिसके लिए आईटीआई या डिप्लोमा कोर्स पास करना अनिवार्य होता है।
अगर आपने 10वीं के बाद आईटीआई कोर्स किया है तो आप इस कोर्स के लिए एलिजिबल हैं, इसके अलावा आप पॉलिटेक्निक, बीटेक या अन्य टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स करने के बाद भी यह कोर्स कर सकते हैं।
सीटीआई कोर्स प्रवेश परीक्षा पैटर्न।
अगर आप देश के किसी भी सरकारी या अच्छे कॉलेज से सीटीआई कोर्स करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम जो कि सीबीटी होता है पास करना होता है। बात करें सीटीआई कोर्स के परीक्षा पैटर्न की तो इसे दो भागों में बांटा गया है।
इस परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसमें 75 प्रश्न तकनीकी होते हैं, जो एमसीक्यू प्रारूप में लिए जाते हैं, वही 25 प्रश्न संख्यात्मक क्षमता से पूछे जाते हैं, जिसमें 20 से 22 सवाल गणित के होते है और 3 से 4 सवाल रिजनिंग के होते है।
जिनके 75% प्रश्न आपके ट्रेड से संबंधित हैं, इस परीक्षा की समय सीमा 2 घंटे है। इस परीक्षा की सबसे अच्छी बात यह है कि इस परीक्षा में कोई नकारात्मक अंकन (निगेटिव मार्किंग) नहीं है।
CTI कैसे करें ? ITI Ke Baad CTI Kaise Kare
अगर आप सीटीआई कोर्स करना चाहते हैं तो सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान एनसीवीटी से आईटीआई, डिप्लोमा कोर्स करें, इस कोर्स को करने के बाद जिस भी कॉलेज से आप सीटीआई कोर्स करना चाहते हैं उसके एंट्रेंस एग्जाम के लिए अप्लाई करें।
इसके अलावा एससीवीटी से आईटीआई करने वाले छात्रों को एक साल का NAC सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य है अगर हम बात करें कि सीटीआई कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें या सीटीआई का आवेदन पत्र कैसे भरें तो जिस कॉलेज में आप सीटीआई के लिए प्रवेश लेना चाहते हैं, उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। जहां आपको इस कोर्स से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी, भले ही आपने बीटेक कोर्स किया हो, फिर भी आप इस कोर्स के लिए योग्य हैं। सीटीआई कोर्स के लिए आवेदन फॉर्म साल में चार बार जून, सितंबर, दिसंबर और मार्च के महीने में निकाला जाता है।
सीटीआई पाठ्यक्रम परीक्षा फॉर्म शुल्क 500 रुपये है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको काउंसलिंग में भाग लेना होता है जो तीन चरणों में लिया जाता है।
CTI कॉलेज दो प्रकार के होते हैं जिनमें पहला NSTI जो केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है और दूसरा ITOT जो राज्य के अंतर्गत आता है, दोनों का परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम समान होता है।
CTI कोर्स के लिए www.nimionlineadmission.in पर जाए।
CTI Ke Baad Kya Kare
अगर आपने सीटीआई कोर्स पूरा कर लिया है और आपको नहीं पता कि अब नौकरी कैसे मिलेगी तो इस कोर्स को करने के बाद आपके लिए नौकरी के अवसर खुल जाते हैं, जैसा कि इस कोर्स को करने के बाद हमें एक शिक्षक की नौकरी मिल सकती है।
शिक्षक बनने के लिए आप देश के किसी भी सरकारी या गैर सरकारी आईटीआई कॉलेज में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
वही अगर आप अभी शिक्षक के रूप में काम नहीं करना चाहते हैं तो आप अपने आईटीआई या डिप्लोमा कोर्स के आधार पर अपने ट्रेड के क्षेत्र में कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके अलावा यह कोर्स करने के बाद रेलवे में आप लोको पायलट भी बन सकते हैं, इसके लिए आपको एएलपी की परीक्षा पास करनी होगी। और अगर आप आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो आगे के स्नातक कोर्स जैसे B.tech, BCA, BSC, BA, B.Com आदि कर सकते हैं।
CTI के बाद जॉब में सैलरी कितनी मिलती है।
अगर बात करें सीटीआई करने के बाद हमें कितनी सैलरी मिलती है तो जैसा कि हम जानते हैं कि इस कोर्स को करने के बाद हम सरकारी और प्राइवेट दोनों संस्थानों में नौकरी पा सकते हैं। लेकिन वेतन इस बात पर निर्भर करता है कि आप नौकरी किसी निजी संस्थान में कर रहे हैं या सीटीआई के बाद सरकारी संस्थान में वेतन 20000 से 30000 तक होता है। वहीं अगर आप किसी निजी संस्थान में नौकरी करते हैं तो उसके बाद आपको 15000 से 20000 हजार के बीच वेतन मिलता है।
FAQ - ITI Ke Baad CTI Kaise Kare
Q.1 CTI (सीटीआई) का फुल फॉर्म क्या होता है?
Ans - आपको बतादें कि CTI का फूल फॉर्म Central Training Institute For Instructor होता है।
Q.2 CTI (सीटीआई) की अवधि क्या है?
Ans - CTI कोर्स की अवधि एक वर्ष है।
Q.3 CTI के बाद जॉब में सैलरी कितनी मिलती है?
Ans - सीटीआई के बाद सरकारी संस्थान में वेतन 20000 से 30000 तक होता है। वहीं अगर आप किसी निजी संस्थान में नौकरी करते हैं तो उसके बाद आपको 15000 से 20000 हजार के बीच वेतन मिलता है।
यह भी देखें - ITI के बाद अप्रेंटिस कैसे करें।
Conclusion:
तो दोस्तों उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट ITI Ke Baad CTI Kaise Kare जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। ITI Ke Baad CTI Kaise Kare इस पोस्ट में हमने उससे सम्बंधित सभी जानकारी देने की कोशिश की है।